इटखोरी (चतरा): इटखोरी थाना क्षेत्र के चतरा चौपारण मुख्य मार्ग स्थित तुमभी चौक के समीप दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों घायलों को इटखोरी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों द्वारा इलाज किया गया घायलों की पहचान प्रशांत कुमार सिंह पिता राजेंद्र सिंह परोका रोम्बी वह दूसरा व्यक्ति परसौनी पंचायत सिर्मतपुर मंटू राणा पिता सुखदेव राणा के रूप में किया गया है, मंगलवार रात लगभग 10 30: बजे अपने अपने घर लौट रहे थे इसी बिच दोनों का मोटरसाइकिल आपस में भीड़ गया जिससे दोनों गंभीर से घायल गया
इटखोरी थाना क्षेत्र के तुमभी चौक के समीप दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दो लोग घायल
Craft Samachar Itkhori
WhatsApp Group
Join Now
इटखोरी थाना क्षेत्र के तुमभी चौक के समीप दो मोटरसाइकिल आपस में टकराने से दो लोग घायल
