ऐप पर पढ़ें

गिरिडीह: तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में तिसरीबार टीबी मरीजों के दिया गया पोषणाहार किट

Craft Samachar Giridih Jharkhand Khabar Hindi Samachar News Jharkhand Giridih
WhatsApp Group Join Now
तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में तिसरीबार टीबी मरीजों के दिया गया पोषणाहार किट
तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में तिसरीबार टीबी मरीजों के दिया गया पोषणाहार किट

गिरिडीह तिसरी - मनोज लाल बर्नवाल

Giridih:- तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत सांसद अन्नपूर्णा देवी के द्वारा तिसरी के दस टीबी मरीज को तिसरी प्राथमिक स्वास्थ्य में सामग्री दिया गया। इसके साथ ही मरीजों को दवा के साथ बढ़िया पोषण प्रतिदिन लेने का तरीका बताया गया।

तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में तिसरीबार टीबी मरीजों के दिया गया पोषणाहार किट

इसे भी पढ़ें : देवघर से पटना फ्लाइट: हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी... देवघर से पटना के लिए फ्लाइट शुरू, रांची के लिए सप्ताह में तीन दिन हवाई यात्रा उपलब्ध

कार्यक्रम में मुख्य रूप चिकित्सा प्रभारी रंजीत कुमार, कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित टीबी रोगी को डॉक्टर रंजीत कुमार ने बताया टीबी से हमलोग को कैसे बचना है ।वही सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव ने कहा कि तिसरी प्रखंड की ओर से पूरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के वासियों की ओर से सांसद अन्नपूर्णा देवी जी एवं नरेंद्र भाई मोदी की प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आह्वान पर 2025 तक भारत को टीवी मुक्त देश बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसको लेकर अन्नपूर्णा देवी द्वारा पूरे कोडरमा लोकसभा क्षेत्र को गोद लिया गया है। उन्हीं के उद्देश्य को लेकर आज तिसरी में टीबी मरीज को तीसरा बार पोषाहार वितरण किया गया है।

तिसरी स्वास्थ्य केंद्र में तिसरीबार टीबी मरीजों के दिया गया पोषणाहार किट

वही डाक्टर रंजीत कुमार ने कहा कि टीबी मुक्त अभियान में 90 प्रतिशत की सफलता मिल चुकी है। भारत से टीबी मुक्त कराने के लिये सभी का साथ व सहयोग की जरूरत है। अपने क्षेत्र में टीबी मरीज की सूचना हो तो तुरंत नजदीकी अस्पताल व तिसरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दें।

कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर रंजीत कुमार ,डाक्टर महेश्वरम,सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव, थाना प्रभारी प्रदीप कुमार , शंकर मोदी, रितेश कुमार, प्रवीण कुमार, लखन यादव ,प्रकाश जी सहित कई लोग उपस्थित

इसे भी पढ़ें : रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को मिली बेल, रामगढ़ मामले में सुनवाई के लिए इस तारीख को तय की गई


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment