|
गिरिडीह तिसरी - मनोज लाल बर्नवाल
Giridih:- गिरिडीह के तिसरी छठ घाट में चैती छठ के अवसर पर सोमवार को छठ व्रतियों ने सूर्य देव को सांध्य अर्घ्य दिया। सीएमआई तलाब में छठ व्रतियों सहित श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। छठ व्रतियों ने सूर्यदेव को अर्घ्य देते हुए मंगलकामना की।इस दौरान क्षेत्र के गणमान्य लोग भी छठ घाट पहुंचे। वहीं तिसरी के आसपास के ग्रामीण तालाबों पर छठ व्रती पहुंचे और भगवान आदित्य को सांध्यकालीन अर्घ्य दिया। इस दौरान पूरा क्षेत्र छठ मां के गीतों से सराबोर रहा। मंगलवार को प्रातःकाल अर्घ्य के साथ चार दिवसीय चैती छठ महापर्व समापन होगा।
|
Related Posts