|
Ranchi : रांची की पूर्व डीसी छवि रंजन से ईडी ने सोमवार को करीब 11 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ के बाद उन्हें घर जाने दिया गया। छवि रंजन से ईडी ने सेना भूमि घोटाले से जुड़े अन्य मामलों में भी पूछताछ की थी। बता दें कि रांची के पूर्व डीसी को तीसरी बार समन भेजकर ईडी ने उन्हें 24 अप्रैल को सुबह 11 बजे पेश होने को कहा था. लेकिन इससे आधे घंटे पहले आईएएस छवि रंजन सुबह 10:30 बजे ईडी के अंचल कार्यालय पहुंचीं. आपको बता दें कि इससे पहले के दो समन में छवि रंजन पेश नहीं हुई थीं. ऐसे में तीसरा समन जारी कर ईडी को हिनू स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने को कहा गया। अगर छवि रंजन आज नहीं आते हैं तो मुश्किलें बढ़ सकती हैं। ईडी ने सबसे पहले उन्हें 17 अप्रैल को समन जारी किया था और 21 अप्रैल को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचने को कहा था। लेकिन उन्होंने अपने वकील के जरिए दो सप्ताह का समय मांगा था। जिसे ईडी ने खारिज कर दिया था। ईडी ने फिर समन जारी कर उन्हें 21 अप्रैल की शाम चार बजे तक ही दफ्तर आने को कहा है। लेकिन वे नजर नहीं आए। इसके बाद ईडी ने तीसरा समन जारी कर उन्हें 24 अप्रैल को दफ्तर पहुंचने को कहा।