ऐप पर पढ़ें

ब्रेकिंग : बिहार से झारखंड आ रही बस रामगढ़ के चुटुपालु घाटी में दुर्घटनाग्रस्त, पुलिसकर्मी समेत 3 की मौत, कई घायल

WhatsApp Group Join Now
बिहार से झारखंड आ रही बस रामगढ़ के चुटुपालु घाटी में दुर्घटनाग्रस्त, पुलिसकर्मी समेत 3 की मौत, कई घायल

रामगढ़ : बिहार से रांची जा रही यात्रियों से भरी बस मंगलवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के चुटुपालु घाटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस हादसे में पुलिसकर्मी समेत 3 लोगों की मौत हो गई है. यह हादसा अनियंत्रित ट्रेलर के कारण हुआ। रांची से रामगढ़ की ओर आ रहे टेलर का घाटी में ब्रेक फेल हो गया. इसके बाद अनियंत्रित ट्रेलर डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन में घुस गया और रांची की ओर जा रही बस को टक्कर मार दी.
इस टक्कर के बाद बस और ट्रेलर दोनों खाई में पलट गए। बताया जा रहा है कि मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. मौके पर पहुंचे रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार ने बताया कि राहत कार्य किया जा रहा है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि यह बस बिहार के बख्तियारपुर से रांची आ रही थी. हादसे में 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे में मरने वाले पुलिसकर्मी रांची में ही तैनात थे। सड़क हादसे के कारण रांची-रामगढ़ की एक लेन घंटों जाम रही. बताया जाता है कि जब बस घाटी पार कर रही थी तो रांची से दूसरी लेन पर आ रहे ट्रेलर का ब्रेक फेल हो गया. जिससे ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और ट्रेलर ने डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन से रांची जा रही बस को टक्कर मार दी. जिसमे बस और टेलर दोनो घाटी में ही पलट गई साथ ही टेलर की परखच्चे उड़ गया। ट्रेलर पलटा तो उपचालक उसमें बुरी तरह फंस गया। स्थानीय लोगो की मदद से घायल हुए लोगों को रामगढ़ सदर अस्पताल में भर्ती करवाया पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment