|
Dhanbad : धनबाद जिले में एक मेले में चाट खाने से 100 लोग बीमार हो गए, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि बलियापुर थाना क्षेत्र के करमाताड़ में चरक पूजा के दौरान मेले का आयोजन किया गया था. लोग मेला घूमने गए थे। इसलिए वहां चाट, फुचका, चाउमीन खाने लगे। इतना सब खाने के बाद लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी। एक-एक कर कई लोगों को उल्टी और चक्कर आने लगे। धीरे-धीरे मेला देखने आए सभी बच्चों और बुजुर्गों की तबीयत बिगड़ने लगी। जिसके बाद सभी मरीजों को धनबाद के सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. बुधवार को अस्पताल का इमरजेंसी वार्ड कुछ ही देर में भर गया। चारों तरफ मरीज ही मरीज थे।
मरीजों में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल थे। पूरे अस्पताल में अफरातफरी का माहौल हो गया। बेड की कमी होने पर डॉक्टर फर्श पर ही मरीजों का इलाज करने लगे। किसी को इंजेक्शन लगाया जा रहा था तो किसी को सेलाइन। कई लोग अपने रिश्तेदारों की इच्छा रेखा की बोतल हाथ में लिए खड़े थे। परिजन छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लेकर इलाज करवा रहे थे। परिजनों ने बताया कि मेले में चाट चाउमीन के स्टॉल पर बिक रही चाट खाने के बाद ही लोगों की तबीयत बिगड़ गई. सभी को फूड प्वाइजनिंग हो चुकी है। 1, 2 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि कल अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या करीब 100 थी.