ऐप पर पढ़ें

लावालौंग थाना के एएसआई का पैसा वसूली करते बीडीओ हुआ वायरल

आवेदन पत्र का रिसीविंग एवज में पीड़ित से मांगा गया रुपए, एक पक्ष से पैसा लेकर गिनते विनोद
WhatsApp Group Join Now
लावालौंग थाना के एएसआई का पैसा वसूली करते बीडीओ हुआ वायरल

आवेदन पत्र का रिसीविंग एवज में पीड़ित से मांगा गया रुपए, एक पक्ष से पैसा लेकर गिनते विनोद

लावालौंग (चतरा): जनता की हिफाजत करने एवं रखवाले कहे जाने वाले पुलिस कर्मियों की करतूत से लोगों को विश्वास उठता दिख रहा है। आज कानून व्यवस्था शर्मसार हो रही है।ज्ञात हो कि लावालौंग थाना के एएसआई नागेश्वर पंडित का घुस लेते रंगे हाथ वीडियो वायरल हो रहा है।जानकारी के अनुसार सिलदाग पंचायत के एक पति पत्नी के बीच आपसी विवाद का मामला थाना पहुंचा था।यह मामला थाना के एएसआई नागेश्वर पंडित के पास था। यहां मामले को तूल पकड़वाते हुए एएसआई नें एक पक्ष को डरा धमका कर पैसों की मांग कर दी। वायरल वीडियो में उक्त पक्ष की ओर से थाना की चापलूसी करते हुए सिलदाग पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति सह पारा शिक्षक विनोद राम को देखा जा रहा है।विनोद एक पक्ष से पैसों की वसूली करते हुए एएसआई को दे रहे हैं जो वीडियो में देखा जा रहा हैं।उक्त विषय के बारे में एक पक्ष से पुछे जाने पर बताया कि एएसआई के द्वारा पांच हजार रुपये की मांग की गई थी।परंतु कहने पुछने के बाद एएसआई ने मुझसे चार हजार रुपये लिए। नागेश्वर से पूछे जाने पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मामले को मैंने सुबह से शाम तक काम किया हूं, तथा सुलझाया हूं।इसलिए खुश होकर उक्त पक्ष ने मुझे मिठाई खाने के लिए मात्र एक हजार रूपए दिए थे। जो सरासर झूठ बोल रहे हैं, कियोकी पीड़ित लाचार एवं मजबूर तथा डर कर पैसे को दीया। उक्त संबंध में थाना प्रभारी बमबम कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मैं दो दिनों की छुट्टी पर हूं। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment