|
गढ़वा : अदालत के निर्देश पर बरडीहा थाना पुलिस ने पलामू जिले में दो उग्रवादियों के घर पर नगाड़ा बजाकर सरेंडर करने का विज्ञापन चिपकाया. उन्हें एक विज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई थी कि वे एक महीने के भीतर पुलिस या अदालत के सामने आत्मसमर्पण कर दें, अन्यथा उनके घर को जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
|
इस संबंध में अवर निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया कि बरडीहा थाने में आईपीसी व 17 सीएल एक्ट के प्राथमिक आरोपी पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम चौआ चट्टान निवासी तपेश्वर रजवार पुत्र दीपक रजवार व स्वर्गीय बलकेश सिंह का पुत्र है. हरिहरगंज थाना क्षेत्र के लाडी गांव निवासी। लल्लू सिंह लंबे समय से फरार है। माननीय न्यायालय के निर्देश पर ढोल नगाड़े बजाकर दोनों के घरों में जाकर चौक चौराहों पर पोस्टर चिपकाए गए।
|
एक विज्ञापन के जरिए कहा गया था कि अगर वे एक महीने के भीतर सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घरों को कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि दोनों उग्रवादी बरडीहा थाना क्षेत्र के कौआखोह गांव निवासी सलगा पंचायत के निवर्तमान मुखिया दीपक सिंह के घर गए थे और उन्हें हथियार दिखाकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया. बरडीहा थाना प्रभारी संतोष कुमार पांडेय के नेतृत्व में यह कार्य किया गया.