|
मनोज लाल बर्नवाल
बाबूलाल मरांडी ने सुनी भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात, देखे वीडियो
पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मराडी ने रविवार को तिसरी प्रखंड के मनसाडीह में कार्यक्रम आयोजित कर प्रधानमंत्री के मन की बात सुनी।
Giridih : पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मराडी ने रविवार को गिरिडीह जिला तिसरी प्रखंड के अति उग्रवाद छेत्र मानसाडीह में कार्यकर्ताओं के संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात सुनी। मानसाडीह पंचायत के उच्च विद्यालय मानसाडीह में प्रधानमंत्री के मन की बात सुनने के लिए विशेष तैयारी की गई थी। वहीं, कार्यक्रम शुरू होने से पूर्व ही बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पहुंच गए थे। यहा बाबूलाल मराडी ने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से सीधा संपर्क स्थापित करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की जनता की बात भी सुनते हैं। इससे देश की जनता को अपने प्रधानमंत्री से अपनत्व मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बाते सुन देश की जनता व पार्टी के कार्यकर्ता उत्साहित होते हैं। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा कि नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो लगातार जनता से संपर्क स्थापित कर जनता को अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर करने के लिए उत्साह बढ़ाते हैं। प्रधानमंत्री की मन की बात सूनने वालों में पूर्व मुख्य मंत्री सह भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ,सांसद प्रतिनिधि मनोज यादव , मानसडीह मुखिया बसंती मरांडी , विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार , रामचन्द्र ठाकुर , लखी हेमब्रॉम, बालेश्वर यादव, तुपलाल यादव ,राजू यादव , छितिज कुमार ,अनवर मियां, मनोज यादव सहित कई कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।
|
ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं में खास उत्साह
मानसाडीह में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों व भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चोपाल लगा कर सभी का समस्या सुना किसी ग्रामीण ने बताया सर मेरा राशन कार्ड बंद हो गया तो किसी ने बताया डीलर राशन कम देता है ।वही ग्रामीण ने बताया मानसाडीह पंचायत में 22 मौजा आता है और यह रोड इतना खराब हो गया है की हमलोग को आने जाने में बहुत परेशानी होता है । वही बाबूलाल मरांडी ने सबों की समस्या सुन बताया बहुत जल्द ही सब समस्या का हल हो जायेगा । यह सुन भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला ।