ऐप पर पढ़ें

Jac Board Exam 2023: जैक बोर्ड की कॉपी देख हैरान रह गए मास्टर साहब, किसी ने लिखा गोरी तोरी चुनरी... तो किसी ने...पढ़कर मास्टर साहब भी रह गए दंग....

WhatsApp Group Join Now
Jac Board Result Exam 2023
मास्टर साहब भी रह गए हैरान
Jac Board Exam 2023: जैक बोर्ड की कॉपी देख हैरान रह गए मास्टर साहब, किसी ने लिखा गोरी तोरी चुनरी... तो किसी ने...पढ़कर मास्टर साहब भी रह गए दंग....

Jharkhand : आपको बता दें कि 21 अप्रैल से मैट्रिक और 23 अप्रैल से इंटर के कॉपियो की जांच जारी है, झारखंड में बच्चे अपने बोर्ड के नतीजों का बेसब्री से इंतजार में है. ऐसे में ताजा जानकारी यह है कि कॉपियों की जांच चल रही है और उम्मीद की जा रही है कि 21 मई के बाद रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. ऐसे में झारखंड बोर्ड की कॉपियों को देखकर शिक्षक हैरान हैं. कई छात्र ऐसे हैं जिन्होंने उत्तर के स्थान को खाली छोड़ दिया है, वहीं कई बच्चों ने ऐसा लिखा है कि कॉपी चेक करने वाले शिक्षकों के पसीने छूट रहे हैं.

बच्चों ने भोजपुरी गानों के शब्द और अंत लिखे

Jac Board Exam 2023: मिली जानकारी के अनुसार धनबाद जिले में ऐसी कई कॉपियां सामने आ रही हैं, जिनमें बच्चों ने उत्तर की जगह बॉलीवुड और भोजपुरी गानों के चेहरे और अंत लिख दिए हैं. किसी की कॉपी में गोरी तोरी चुनरी... लिखा होता है तो किसी की झूमे जो पठान... लिखा होता है। कुछ बच्चों ने तो हद ही पार कर दी और उत्तर की जगह प्रश्नपत्र के निर्देश हटा दिए। ऐसी कॉपियां चेक करते समय शिक्षक हंसते हैं और कई बार शिक्षक सिर पकड़कर चलने को मजबूर हो जाते हैं।

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग के जंगलों में बड़ी मुठभेड़, 1 करोड़ के इनामी नक्सली समेत तीन ढेर

मैट्रिक और इंटर की दो कॉपियों की जांच के लिए तीन मूल्यांकन केंद्र

विदित हो कि मैट्रिक और इंटर की कॉपियों की जांच के लिए धनबाद जिले में दो मूल्यांकन केंद्र बनाए गए हैं. वहीं, कॉपियों की जांच के लिए करीब 500 परीक्षक नियुक्त किए गए हैं। साथ ही एक दिन में 70 कॉपियां जांचने के निर्देश दिए हैं। लेकिन, जानकारी आई कि कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने परीक्षा केंद्र में योगदान नहीं दिया है।

कुल 33 आवेदन स्वास्थ्य कारणों से नहीं आए

Jac Board Exam Result 2023: परीक्षकों की ओर से स्थानीय विभाग को आवेदन दिया गया है और उपस्थित नहीं होने का कारण बताया गया है. खबर के मुताबिक एक शिक्षक ने आवेदन देकर कहा है कि उसे एक माह पहले डेंगू हुआ था। जिससे तबीयत काफी खराब बनी रहती है। टेंपो से आने-जाने में दिक्कत होती है। वहीं, कुछ ने मेडिकल रिपोर्ट भी सौंपी है। विभाग को कुल 33 आवेदन स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं होने की जानकारी मिल रही है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment