ऐप पर पढ़ें

बड़ी कार्यवाई : चौपारण क्षेत्र स्थित करंजुआ से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब इसके घर से बरामद, मामला दर्ज

Craft Samachar Chouparan : Big action Illegal English liquor recovered in large quantity from Karanjua located in Chauparan area, case registered
WhatsApp Group Join Now
बड़ी कार्यवाई : चौपारण क्षेत्र स्थित करंजुआ से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब इसके घर से बरामद, मामला दर्ज
बड़ी कार्यवाई : चौपारण क्षेत्र स्थित करंजुआ से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब इसके घर से बरामद, मामला दर्ज

चौपारण : चौपारण थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधा फल-फूल रहा है. इस धंधे में शराब तस्करी में प्रखंड के कई युवकों के नाम भी सामने आ चुके हैं. आबकारी विभाग और चौपारण पुलिस प्रशासन के संयुक्त अभियान में कई बार बड़ी से बड़ी कार्रवाई हो चुकी है। शुक्रवार को भी आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चौपारण थाना पंचायत करमा अंतर्गत ग्राम करंजुआ के एक व्यक्ति के घर से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की गई.

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई।

उत्पाद एसआई राजीव नयन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर करंजुआ निवासी बसंत यादव के घर पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बसंत यादव के घर से इंपीरियल ब्लू और एमसीडी लग्जरी ब्रांड की 350 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की गई. जब्त शराब की बिक्री पर पंजाब में सेल का निशान है। जिस वक्त छापेमारी हुई उस दौरान बसंत यादव घर में मौजूद नहीं था.

संबंधित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

बाद में शराब को हजारीबाग ले जाया गया। साथ ही संबंधित व्यक्ति के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment