ऐप पर पढ़ें

बजरंग दल ने मछवारो को दिया हिदायत, मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर मीट मछली बेचा तो जुर्माना सहित प्रशासनिक करवाई

Craft Samachar Chouparan : Bajrang Dal instructed fishermen
WhatsApp Group Join Now
बजरंग दल ने मछवारो को दिया हिदायत, मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर मीट मछली बेचा तो जुर्माना सहित प्रशासनिक करवाई
कैप्शन : मंदिर से 100 मीटर के दूरी में कोई भी नही बेचगा मीट मछली- बजरंग दल चौपारण
बजरंग दल ने मछवारो को दिया हिदायत, मंदिर से 100 मीटर की दूरी पर मीट मछली बेचा तो जुर्माना सहित प्रशासनिक करवाई

Chouparan : चौपारण प्रखण्ड में निरन्तर हिंदुत्व हिट व सनातन धर्म के प्रति रक्षा करने वाले हिन्दू संगठन बजरंग दल प्रखंड में सनातन धर्म के संरक्षक के रूप में तत्पर सदैव खड़ा रहता है। चाहे वो मामला धर्मपरिवर्तन का हो या हिंदुत्व की बात हो। वीर बजरंगी निरतंर समाज मे एक ऊर्जा के साथ वीर खड़ा रहते है। चौपारण के सबसे बड़े साप्ताहिक बाजार बिगहा (महाराजगंज) बाजार में मंदिर के आस पास मीट मछली बेचने का कार्य होता है। उसी कड़ी में प्रखंड मंत्री शेखर गुप्ता, संजोहक सोनू गुप्ता और दयानंद यादव सहित बजरंग दल के सेकड़ो वीर बजरंगी ने बीते दिन गुरुवार को बाजार में जके मछवारे मीट मुर्गा मांसाहारी चीजो व्यापारियों को समझाया कि मंदिर के आप पास मांसाहारी चीजो को न बेचे। और साथ ही साथ मंदिर परिसर में बैनर लगा कर लोगो को हिदायत दिया गया कि 100 मीटर के आस पास कोई भी मीट मछली बेचा तो उनपर 1000 जुर्माना सहित प्रशासनिक करवाई होगी।

इसे भी पढ़ें : बड़ी कार्यवाई : चौपारण क्षेत्र स्थित करंजुआ से भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब इसके घर से बरामद, मामला दर्ज


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment