|
मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी
तिसरी (गिरिडीह) : डाबर से चेरवा भाया जोडसीमार तक कालीकरण व पीसीसी निर्माण आर्यो द्वारा घटिया व मनमानी तरीका से करने से ग्रामीणो द्वारा विरोध करने के बाद भी कोई सुधार नहीं होने पर काफी आक्रोश ब्याप्त है। सड़क कालीकरण में सुधार व गुणवत्ता से निर्माण करने की दबाब बनाने पर झूठे मुकदमा में फंसा देने की धमकी संवेदक द्वारा देने का आरोप ग्रामीणो ने लगाया है। ग्रामीणो ने उक्त सड़क निर्माण की जांच की मांग उपायुक्त से की है।
|
यदि शीघ्र उक्त निर्माणधीन सड़क की गुणवत्ता की नही की गई तो आंदोलन करने को बाध्य होंगे। ग्रामीण अजय यादव ने कहा कि एक किमी तक कालीकरण सड़क निर्माण घटिया तरीका से किया है दो दिन नही हुआ कि उखड़ने लगा है। चपरी की तरह उखड़ रही है। सड़क पर कालीकरण की गई पिच को उखाड़ कर भी दिखा दिया। पंकज यादव ने कहा की अमलसन में आधा से अधिक पानी मिलाकर पिच करने के पहले दिया जा रहा है। सड़क में फैली मिट्टी को हटाए बिना अमलसन केमिकल दिया जा रहा है उसके बाद पिच कर दिया जा रहा है। जिससे पिच उखड़ रही है। सड़क के किनारे फलेंक नही बनाया जा रहा है।निर्माण स्थल पर सबंधित अधिकारी व कर्मी नही आते जिसके कारण शिकायत किससे करे। योजना स्थल पर कोई बोर्ड नही लगाया गया है। समाजसेवी कमलेश यादव ने कहा कि पिच करने के पहले सिर्फ झाडू लगा दिया जाता है। कई बार कहा गया कि सड़क पर पिच करने के पहले मिट्टी व गर्दा बढ़िया से हटा दिया जाय पर अनसुनी कर पिच बिछाया जा रहा है।
ग्रामीण गंगा यादव ने कहा कि सड़क निर्माण प्राक्कलन के अनुसार करने को कहने पर संवेदक द्वारा धमकी दी जाती है कि जैसे मन करेगा कालीकरण निर्माण करेंगे यदि आवाज उठाया तो थाना में पैसा देकर मुकदमा कर देंगे तुम्हारा नाम बहुत आ रहा है।
आर्यो के जेई ने कहा कालीकरण कार्य मे गड़बड़ी की जांच होगी। ग्रामीण को धमकी नही देना चाहिये।
इसे भी पढ़ें : कुड़मी आंदोलन तीसरे दिन भी रहा जारी, 64 ट्रेनें रद्द, यात्री रहे परेशान, जानिए कौन-कौन सी ट्रेन हुई रद्द
Related Posts