|
चंदवा टोरी स्थित रेलवे फाटक की घटना, काफी देर तक रहा फाटक बंद
मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तीसरी
लातेहार: चंदवा सीआईसी सेक्शन बरकाकाना बरवाडीह रेलखंड अंतर्गत टोरी रेलवे फाटक के समीप रेलवे के सेंटरिंग यार्ड में प्रवेश करने के दौरान पेट्रोलिंग एमटी यान डिवाइडर को तोड़ते हुए एनएच 99 मुख्य सड़क पर आ गयी। गलिमत रही कि इस दौरान वहां से वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था। घटना की तत्काल सूचना के बाद टीआई संजय कुमार, एसएस रंजीत कुमार व आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार रेलवे के अधिकारियों के साथ घटनास्थल पहुंचे, घटना का जायजा लिया। दुर्घटनाग्रस्त हुए पेट्रोलिंग वैगन को घटनास्थल से हटाने को लेकर बरवाडीह से एआरटी की टीम को बुलाया गया है, हालांकि खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंच पाई थी व घटना किन की लापरवाही से हुआ है यह स्पष्ट नहीं हो पाया था। बताया जाता है कि रविवार की अहले सुबह उक्त पेट्रोलिंग यान से टोरी आरपीएफ के जवान टोरी-बीराटोली-बालूमाथ की ओर से पेट्रोलिंग कर लौटे थे। लौटने के बाद पेट्रोलिंग यान को सेंटरिंग इंजीनियरिंग यार्ड में शिफ्ट कर लगाया जा रहा था, इस दौरान लोको पायलट, सेंटरिंग मैन की लापरवाही के उक्त हादसा हुआ।