|
चौपारण(हज़ारीबाग): चौपारण प्रखण्ड के दैहर पंचायत के ग्राम मुड़िया निवासी ईश्वर भुइयाँ पिता भूनेश्वर भुइयाँ,अनिल भुइयाँ,पिता यमुना भुइयाँ एवं निरंजन भोक्ता पिता देवकी भोक्ता सोमवार की रात्रि को अपना बैल को खोजने के लिए जंगल में विचरण कर रहे थे। इसी बीच ग्राम बेलगढ़ा थाना इटखोरी के कुछ शरारती लोगो के द्वारा जंगली पशुओं के शिकार करने के उद्देश्य से बीच जंगल होकर गुजरा 11000 बिजली तार से नंगा तार झाड़ी में लगा दिया था।
|
तीनों युवक इसी तार के चपेट में आ गये। बिजली करंट के चपेट में आने से ईश्वर भुइयाँ की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। वहीं अनिल भुइयाँ इलाजरत है। निरंजन की स्थिति ठीक है। घटना के बाद ग्रामीणों के द्वारा सुबह घटना स्थल पर शव के साथ धरना दिया गया।
|
तत्पश्चात् इटखोरी पुलिस घटना स्थल पर पहुँची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया हेतू साथ ले गए,पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। घटना स्थल के पास दैहर मुखिया ब्रमदेव भुइयाँ,समाजसेवी नागेंद्र कुशवाहा,नरेश सिंह,संजय सिंह,राहुल पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।
Related Posts