ऐप पर पढ़ें

नल जल योजना का काम लोकाय में अब तक पूरा नहीं ग्रामीणों को हो रही परेशानी

Craft Samachar Giridih : The work of tap water scheme in Loke is not yet completed, the villagers are facing problems.
WhatsApp Group Join Now
नल जल योजना का काम लोकाय में अब तक पूरा नहीं ग्रामीणों को हो रही परेशानी
नल जल योजना का काम लोकाय में अब तक पूरा नहीं ग्रामीणों को हो रही परेशानी

नल जल योजना में कोताही बरतने वाले पर होगी कार्रवाई : एसडीएम

मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी

Giridih : पेय जल समस्या दूर करने हेतु सरकार द्वारा प्रत्येक गांव में बोरिंग कर टावर का निर्माण कर घर घर में पाइप बिछाकर प्रत्येक घरों में नल जल योजना के तहत पानी सप्लाई किया जाना है परंतु विभागीय लापरवाही के कारण तिसरी प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में अब तक कही भी सुचारू रूप से पानी सप्लाई नहीं किया जा सका है । पीएचडी संवेदक द्वारा कही बोरिंग कर छोड़ दिया है तो कही सिर्फ टावर का निर्माण किया है ।पाइप बिछाकर घर घर पानी का सप्लाई नहीं किया गया है ।

तिसरी प्रखंड अंतर्गत लोकाय पंचायत के तुरीया टोला और डेलिया में पेयजल समस्या समाधान हेतु जल नल योजना के तहत तीन माह पूर्व सिर्फ पानी टंकी खड़ा कर दिया गया है। पानी सप्लाई नहीं होने से ग्रामीणों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

नल जल योजना का काम लोकाय में अब तक पूरा नहीं ग्रामीणों को हो रही परेशानी

छोटन तूरी, उगन तूरी ने बताया तीन माह पूर्व ठिकेदार द्वारा पानी टंकी हेतु बोरिंग किया गया था। परंतु अब तक न ही पाइप बिछाया गया न ही एक भी नल लगाया गया।

मसोमत रुकवा ने कहा तीन माह पूर्व जल नल योजना के द्वारा पानी टंकी लगाया गया ।पानी के लिये हमलोग सभी दो किमी दूर के जलस्रोत से पानी लाते है। लोकाय में ग्रामीण संजय मंडल ने जल नल योजना में लापरवाही की शिकायत ऑनलाइन राज्य विभाग सबंधित के उच्य अधिकारी से दो सप्ताह पूर्व की है और कहा कि जल नल योजना से पुराने चापाकल में ही पानी टंकी फिट किया जा रहा है इसके बावजूद अभी तक लोकाई पंचायत कोई उच्च अधिकारी नही पहुंचा है।

इस संबंध में खोरीमहुआ अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया नल जल योजना में कोताही बरतने वाले को नहीं बक्सा जायेगा । लोकाई नयनपुर का मामले की जांच किया जायेगा ।


Related Posts


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment