|
बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के एक निजी स्कूल में जयश्री राम के नारे लगाने पर कार्रवाई की गई है. स्कूल के प्रिंसिपल ने पूरी क्लास को दो दिन के लिए सस्पेंड कर दिया है. मामला बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड स्थित मिशनरी स्कूल का है. जहां प्राचार्य ने जय श्री राम कहने पर अजीबोगरीब फरमान सुनाया है।
दरअसल, स्कूल में जयश्री राम का नारा लगाने पर 10वीं कक्षा के पूरे छात्रों को दो दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया है. वहीं स्कूल की चारदीवारी से निकलकर यह मामला सबके सामने आया है. स्कूल प्राचार्य द्वारा की गई इस कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है। मामला अब धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। इस संबंध में विश्व हिंदू परिषद के विनय कुमार ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ बोकारो के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को गोमियो स्थित एक निजी स्कूल में क्लास चल रही थी. इस दौरान एक छात्रा ने जय श्री राम कहा था। इसके बाद कक्षा में मौजूद सभी छात्रों को कक्षा से बाहर कर दिया गया। इसके साथ ही 6 अप्रैल को क्लास भी सस्पेंड कर दी गई थी। हालांकि इस संबंध में किसी छात्र के माता-पिता की ओर से कोई शिकायत नहीं आई है।
DEO करेंगे मामले की जांच
इधर, मामले में स्कूल प्रबंधन क्लास सस्पेंड करने से इनकार कर रहा है। लेकिन मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। इस संबंध में डीईओ जगन्नाथ लोहरा ने बताया कि उन्हें वाट्सएप के माध्यम से पत्र मिला है. मामले की जांच कराई जाएगी।
इसे भी पढ़ें : बंदूक वाले शिक्षक: पिस्टल लेकर बच्चों को पढ़ाने पहुंचे शिक्षक, पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा, जानिए पूरा मामला