|
कुआ से पानी लाकर आग बुझाने से दस प्रतिशत पौधा बचा
मनोज लाल बर्नवाल - तीसरी गिरिडीह
Giridih : तिसरी प्रखंड अंतर्गत नक्सल प्रभावित थानसिंगडीह पंचायत के ग्राम खेतो निवासी सुरेश साव और गायत्री देवी के बिरसा मुंडा आम बागवानी में मंगलवार को अचानक आग लग गई। जिससे बागवानी में लगा पौधा जल गया । हालाकि बागवानी में आग लगने की सूचना पर भूश्वानी सुरेश साव आग बुझाने हेतु कुआ से पानी भरवाकर आग बुझाने का प्रयास किया । जिससे कुछ पौधो को बचाया जा सका है। सुरेश साव ने बताया झाड़ी में किसी ने आग लगाया था । तेज हवा चलने के कारण आग बागवानी में पकड़ लिया ।कुआ से पानी लाकर आग बुझाने से मात्र दस प्रतिशत पौधा को बचाया जा सका है इस संबंध में तिसरी मनरेगा बीपीओ राजकुमार हेंब्रम ने कहा बागवानी में आग लगने की सूचना उन्हे मिली है । आग कैसे लगी उसकी जांच किया जायेगा।
Related Posts