|
मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह
Giridih : उपायुक्त के आदेश पर शनिवार को एलआरडीसी सत्यप्रकाश ने तिसरी प्रखंड के एफसीआई गोदाम का निरीक्षण करने के लिए तिसरी पहुंचे। उन्होंने सीईओ दीपक प्रसाद के साथ एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया। एफसीआई गोदाम का निरीक्षण के बाद एलआरडीसी सत्यप्रकाश ने कहा की गोदाम में चावल, गेहूं का स्टॉक गोदाम में पूरा भरा मिला। गोदाम के बाहर देखा गया कि चावल और गेहूं डीलर तक पहुंचाने के लिए डिलीवरी गाड़ी में लोड भी हो रहा था। लेकिन गोदाम में रखा अनाज का स्टॉक पंजी अधिकारी से मांग किया गया तो पंजी नही दिखा पाए । जिससे पता नही चल पाया की गोदाम में कितना अनाज उपलब्ध है। स्टॉक पंजी पहले से बन कर रहना चाहिए था। जानकारी के अनुसार स्टॉक पंजी गोदाम में हमेशा रहना चाहिए अगर स्टॉक पंजी नही मिला तो कहीं न कहीं ठिकेदार एजियम व एमओ की लापरवाही साफ साफ दर्शाता है।