ऐप पर पढ़ें

पलामूः यादव महासभा का शताब्दी समारोहः सेना में हो अहीर रेजीमेंट का गठन- प्रदीप यदु

WhatsApp Group Join Now
पलामूः यादव महासभा का शताब्दी समारोहः सेना में हो अहीर रेजीमेंट का गठन- प्रदीप यदु
पलामूः यादव महासभा का शताब्दी समारोहः सेना में हो अहीर रेजीमेंट का गठन- प्रदीप यदु

पलामू ( मेदिनीनगर) :- मनोहर यादव
 
पलामूः जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के हाउसिंग कॉलोनी में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा की ओर से शताब्दी समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना के बाद की गई. उसके बाद शताब्दी समारोह में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, “झारखंड यादव रत्न” स्वर्गीय गोपाल चन्द्र घोष की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इससे पूर्व कार्यक्रम में शामिल होने पांकी, मनातू , सदर ,छतरपुर, लातेहार से लोग बाइक रैली निकालकर पहुंचे. कार्यक्रम में बिहार से आए भोजपुरी गायक चंदन यादव ने अहीर रेजिमेंट पर गाना गा कर युवाओं में जोश भर दिया.

इधर, कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर प्रदीप यदु, राष्ट्रीय संयोजक, मिशन अहीर रेजिमेंट ने कहा कि आज यादव महासभा का 100 वर्ष पूरा हो गया. यह सबसे बड़ा और सबसे पुराना संगठन है. कहा कि अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के माध्यम से सरकार के समक्ष हमारी दो मांगें हैं. अहीर रेजिमेंट का गठन करना और जातिगत जनगणना शामिल है. उन्होंने कहा कि सरकार जातिगत जनगणना कराकर जातियों की संख्या के आधार पर आरक्षण तय करें.


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment