ऐप पर पढ़ें

ग्रामीणों ने जल नल योजना के तहत निर्माणाधीन जलमिनार में लगाया मनमानी बरतने का आरोप

WhatsApp Group Join Now
ग्रामीणों ने जल नल योजना के तहत निर्माणाधीन जलमिनार में लगाया मनमानी बरतने का आरोप

पिंटू कुमार — तिसरी गिरिडीह

Giridih : तिसरी प्रखंड के जमामो में जल नल योजना के तहत निर्माण कराए जा रहे जलमिनार में संवेदक द्वारा मनमाने ढंग से कार्य कराने और घटिया सामग्री से निर्माण कराने का आरोप लगाया है। बता दें कि लोकाई पंचायत के जमामो गांव में 2 महीने से जलमिनार का निर्माण कार्य चालू है, किंतु अभी तक नही बना है।

जानकारी देते हुए गांव के वार्ड सदस्य जय शंकर शर्मा व ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार और समन्धित विभाग की मनमानी चरम सीमा पर है। जलमिनार के लिए बोरिंग 300 फिट किया गया लेकिन पानी नही निकला। जिसके पश्चात बोरिंग बढ़ा कर किया जाना चाहिए था, लेकिन नही किया। इतना ही नही सीमेंट और बालू घटिया किस्म का इस्तेमाल किया जा रहा है।

बालू में काफी मात्रा में मिट्टी मिला हुआ है। पानी टंकी के लिए दीवार खडा किया और एक दिन भी पानी नही दिया गया। जब हमलोग पूछतें है तो बोलता है ऊपर से जितना बोला गया है, उतना ही करेंगे। ज्यादा बोलेगा तो काम रोक दिया जायेगा और आगे काम नही होगा। जब कार्यरत मिस्त्री से पूछतें है कि इस तरह घटिया काम आपके द्वारा क्यों किया जा रहा है और पानी भी नही देतें है तो मित्री ने कहा कि हमलोग क्या करें जितना ठेकेदार कहेगा उतना ही करेंगे ।इस संबंध में जब phd विभाग के जई से पूछा गया तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि मुझे इसकी जानकारी नही है अगर घटिया बालू और ईटा का उपयोग होता है तो उसमें सुधार किया जायेगा और अगर निर्माणाधीन दीवार में पानी नही डालता है तो डालने के लिए बोल देंगें।बता दें कि ये हाल सिर्फ जमामो का नही है ये पूरे प्रखंड के यही हाल है।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment