|
धनबाद : योजना नीति में 60/40 के विरोध और 1932 की खतियान आधारित स्थानीय नियोजन नीति की मांग को लेकर विभिन्न छात्र संगठनों ने बुधवार को धनबाद की सड़कों पर उतर कर सड़कों पर टायर जलाकर कई स्थानों पर सड़क जाम कर दिया. कई स्थानों पर कुछ और जलाकर बंद का ज्यादा असर धनबाद-रांची मुख्य मार्ग पर देखने को मिला. धनबाद से चलने वाली लंबी दूरी की बसें स्टैंड पर ही खड़ी रहीं।
इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही धनबाद के विभिन्न स्कूलों में चलने वाले वाहन भी आज नहीं चले। इससे स्कूली छात्र-छात्राएं भी काफी परेशान नजर आए। उधर, बंद को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा धनबाद की सड़कों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया, जिससे काफी देर तक बंद का असर नहीं दिखा. जल्द ही स्थिति सामान्य होने लगी।