|
कोडरमा जिला में जमीन लूटने की कोशिश करने वाले भू माफियाओं पर तुरंत एक्शन नही होने से भू माफियाओं का बढ़ा मनोबल
मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तीसरी
कोडरमा : कोडरमा जिला के डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाले सुधांशु कुमार भू माफियाओं के आतंक से परेशान होकर कहा की जयनगर रोड स्थित खाता संख्या 1218, प्लॉट संख्या 4389 एवं 4390 कुल जमीन 22 डिसमिल पर भू माफिया कब्जा करना चाहता हैं। और ऐसा प्रतीत हो रहा की पुलिस उन भू माफियाओ का मदद कर रहा। मामला न्यायालय में लंबित होने के बाबजूद भू माफिया जमीन पर जबरन ईट गिराकर निर्माण कार्य शुरू करने के प्रयास में जुटा हैं। भू माफियाओ सें जमीन बचाने के लिये आवेदन कोडरमा उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी और डोमचांच थाने को दिया जा चुका पर प्रशासन से अब तक कोई मदद नही मिल पाया। अब जाकर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी को आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई गई हैं।