|
बिहार : बिहार के जमुई जिले के चकई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. आपको बता दें कि
Bihar : बिहार के जमुई जिले के चकई थाना क्षेत्र के चकाई बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि पांच हथियारबंद अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने 12 लाख का सोना, तीन लाख पचहत्तर हजार नकद लूट लिया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
अपराधियों ने ग्राहकों को बंधक बना लिया
बताया जाता है कि मंगलवार सुबह बैंक खुलने के कुछ ही देर बाद एक बाइक पर पांच हथियारबंद अपराधी आए. जिन लोगों ने बैंक शाखा के बाहर अपनी मोटरसाइकिलें खड़ी कीं, वे हथियार लेकर बैंक परिसर में घुस गए। बैंक में घुसने के बाद उसने वहां मौजूद सभी ग्राहकों को बंधक बना लिया और जमीन पर बैठने को कहा. डर के मारे बैंक परिसर में मौजूद सभी ग्राहकों ने ऐसा ही किया। फिर उन्होंने हथियारों के बल पर बैंक के कैशियर को दबोच लिया और कैश काउंटर खोलकर वहीं रख दिया और नकदी लूट ली. बताया जा रहा है कि इस दौरान उन्होंने 3 लाख 75 हजार रुपये अपने हाथ साफ कर लिए।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है
इनके द्वारा बैंक शाखा परिसर में मौजूद सोना लूटने की भी बात कही जा रही है। फिलहाल चकई थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस जल्द ही अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।