|
बरही : समाज कल्याण विभाग के सौजन्य से प्रखंड के ग्यारह दिव्यंगो के बीच ट्राई साईकिल वितरित किया गया । जिसका वितरण जिप उपाध्यक्ष किशुन यादव, प्रमुख मनोज रजक, जिप सदस्या प्रीति गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, विस विधायक प्रतिनिधि छट्ठू यादव, विधायक प्रतिनिधि सुनील साहू आदि ने कर कमलों से बीडीओ सी आर इंदीवर और सीडीपीओ नीलू कुमारी की उपस्थिति में किया गया । इस अवसर पर एलएस निभा कुमारी, रंजीता कुमारी, सीडीपीओ कार्यालय के राजीव कुमार आदि मौजूद थे । सीडीपीओ ने बताया कि जिला कल्याण विभाग के द्वारा उक्त साइकिल उपलब्ध करवाए गए है । जो जनप्रतिनिधियों के अनुशंसा के आधार पर दिव्यंगजनों के लिए मुहैया करवाया गया है । जानकारी के अनुसार सीडीपीओ कार्यालय से विगत अक्टूबर नवंबर माह में लाभुको के आवेदन को जिला कार्यालय भेजा गया था । उपायुक्त के समीक्षा के बाद ग्यारह लाभुको के बीच ट्राई साईकिल उपलबध करवाए गए है । सीडीपीओ न बताया कि इसके अलावा क्षेत्र में और भी कोई दियांगजन हो तो वह सीडीपीओ कार्यालय में आवेदन दे सकते है, जिसे लाभ दिलवाया जा सके ।