|
कतरास : कतरास थाना क्षेत्र के श्यामडीह स्थित सुनील सिंह के आवास में घुसकर 15 लाख रुपये लूट मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. जिसमें दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने घटना में शामिल श्यामडीह निवासी मोहम्मद राजा और झरिया के शंकर वर्मा को गिरफ्तार कर 18 अप्रैल को जेल भेज दिया. अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी है। पुलिस ने घर से लूटा गया सामान और बाइक भी बरामद कर ली है। मामले के जांचकर्ता कतरास थाने के सहायक अवर निरीक्षक मुनेश तिवारी को बनाया गया है। ज्ञात हो कि 16 अप्रैल की दोपहर अपराधियों ने सुनील सिंह के घर में घुसकर उसकी पत्नी को डरा धमकाकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.