|
रांची: प्रदेश में बढ़ती गर्मी के बीच मौसम ने अप्रैल के महीने में ही मई और जून की तपिश का अहसास करा दिया है. राजधानी रांची समेत 17 जिलों में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. संताल परगना में सबसे ज्यादा गर्मी पड़ रही है। तीन जिलों गोड्डा, देवघर और पाकुड़ का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है।
अप्रैल के महीने में ही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है और कई सालों बाद अप्रैल में ऐसी गर्मी ने लोगों को लू की याद दिला दी है. दिन में घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। रांची में अप्रैल के अंत और मई की शुरुआत में पारा 40 डिग्री के पार चला जाता था. इस साल पारा 40 डिग्री तक पहुंच चुका है।
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बुधवार को बताया कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. खासकर पलामू, कोल्हान और संथाल परगना के इलाकों में लू की वजह से परेशानी हो सकती है। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने को कहा है.
इधर, भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने एक दिन पहले मंगलवार को ही राज्य के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव का आदेश जारी किया है.