ऐप पर पढ़ें

अतीक और अशरफ के हत्यारे आज कोर्ट में पेश, कोर्ट में सुरक्षा कड़ी

WhatsApp Group Join Now
अतीक और अशरफ के हत्यारे आज कोर्ट में पेश, कोर्ट में सुरक्षा कड़ी

प्रयागराज : अतीक अहमद और अशरफ की हत्या करने वाले तीन शूटरों को पुलिस सीजीएम कोर्ट ले गई है. माफिया अतीक व अशरफ की गोली मारकर हत्या करने वाले शूटर लवलेश तिवारी, सन्नी सिंह व अरुण मौर्य को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पेश किया गया. पेशी के लिए सीजेएम कोर्ट लाया गया।

अतीक और अशरफ के हत्यारे आज कोर्ट में पेश, कोर्ट में सुरक्षा कड़ी

हत्याकांड की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम ने मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) दिनेश कुमार गौतम की अदालत में आवेदन देकर आरोपियों को तलब करने की मांग की थी.

सीजेएम ने पुलिस को आरोपी को कड़ी सुरक्षा में पेश करने का आदेश दिया है। अतीक व अशरफ की हिरासत में हत्या के चलते पुलिस अधिकारियों ने देर शाम तक कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया. तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जेल में बंद हैं।

अतीक के गुर्गों के डर से चारों को सोमवार को ही नैनी जेल से प्रतापगढ़ भेज दिया गया। शूटरों को कोर्ट तक लाने के दौरान पूरे रास्ते सुरक्षा बल तैनात रहते हैं. कोर्ट को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। जांच एजेंसियों के साथ-साथ आरएएफ और पीएसी के जवान तैनात हैं।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment