|
इटखोरी (चतरा): इटखोरी केबि हाई स्कूल में अम्बेडकर जयंती को लेकर बैठक संपन्न हुई। इसकी अध्यक्षता नागेश्वर रविदास ने किया बैठक के दौरान आगामी 23 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाने का निर्णय लिया गया। अम्बेडकर जयंती केबी हाई स्कूल में मनाया जाएगा, साथ ही कहा गया कि जयंती के दिन बैंड बाजा के साथ जुलूस निकाला जाएगा जुलुस यात्रा केबी हाई स्कूल से ब्लॉक मोड़ तक निकाला जाएगा, बैठक में निर्णय लिया गया कि स्कूली बच्चों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा नेता और पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया जाएगा,और आम जनता से अपील किया गया है की ज्यादा से ज्यादा भाग ले, अम्बेडकर जयंती को लेकर चुने गए, जिसमें अध्यक्ष राकेश कुमार दास, उपाध्यक्ष जय कुमार दास, सचिव लोकेश कुमार दास, उपसचिव मनोज भुइयाँ, कोसाअध्यक्ष प्रदीप कुमार दास,उपकोसा अध्यक्ष कौशल कुमार दास,मिडिया प्रभारी संतोष कुमार दास, इस बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड अध्यक्ष राम सुरेश रविदास, उपप्रमुख संजय गुप्ता, कोनी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य उर्मिला देवी,मुंसी रविदास,मनोज भुइयाँ,मलकपुर पंचायत मुखिया पत्ति राज कुमार रजक,समाजसेवी भरत साव,ब्यास त्रिलोक रविदास, बिसुंदेव रविदास, बिराज रविदास, ईश्वर रविदास, अजय पासवान, कौशल कुमार दास,अर्जुन रविदास, हुलास रविदास, राजेंद्र रविदास,मिक्कू भुइयाँ,पुरनदेव रविदास, करू रविदास, बंटी रविदास, राजदेव रविदास,प्रभु रविदास,अशोक रविदास, रघु रविदास कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : यात्री कृपया ध्यान दें: जल्द शुरू होगी रांची गिरिडीह इंटरसिटी एक्सप्रेस, जानिए क्या होगा रूट