|
हजारीबाग : हजारीबाग के कोर्रा थाना क्षेत्र के जबरा श्मशान घाट के पास से हजारीबाग पुलिस ने 3 किलो अफीम के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. बरामद अफीम की कीमत लाखों में बताई जा रही है। पुलिस को लग रहा था कि तीनों अपराधी हजारीबाग में अफीम सप्लाई करते थे. कहीं-कहीं एक किलो अफीम की कीमत 10 लाख रुपये से लेकर 50 लाख रुपये तक है। वर्तमान में हजारीबाग में तीन लोगों से बरामद अफीम की कीमत करीब एक करोड़ रुपये हो सकती है.
जानकारी के अनुसार तीनों चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि तीन व्यक्ति अफीम की तस्करी के लिए जबरा शमशान घाट पहुंच रहे हैं. तत्काल पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौबे द्वारा क्षेत्र के थाना पुलिस को सूचित किया गया और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को सूचित किया गया.
तुरंत टीम बनाकर तीनों लोगों को पकड़ लिया गया। इनके पास से एक प्लास्टिक बरामद हुआ जिसमें अफीम बरामद हुई। बताया जाता है कि हजारीबाग में अफीम की तस्करी करने वाले लोगों को पुलिस पकड़ रही है. इस माह में अफीम की तस्करी की दूसरी घटना सामने आई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि पुलिस इनके सरगना तक पहुंच पाती है या नहीं।