ऐप पर पढ़ें

राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता धनखेरी में मदरसा अहलेसुन्नत बुरहानु उल्लम में पवित्र रमजान के मौके पर हुए शामिल

दावत ए इफ्तर में राज्य में प्रेम भाईचारा व खुशहाली की मांग गई दुआ
WhatsApp Group Join Now
राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता धनखेरी में मदरसा अहलेसुन्नत बुरहानु उल्लम में पवित्र रमजान के मौके पर हुए शामिल

दावत ए इफ्तर में राज्य में प्रेम भाईचारा व खुशहाली की मांग गई दुआ

इटखोरी (चतरा): राज्य के श्रम नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता गुरुवार को सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के इटखोरी प्रखंड के धनखेरी में मदरसा अहलेसुन्नत बुरहानु उल्लम में पवित्र रमजान के मौके पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। मंत्री सत्यनंद भोगता ने सभी उपस्थित मुस्लिम धर्मावलंबियों समेत पूरे प्रदेश के मुस्लिम धर्मावलंबियों को पवित्र रमजान की बधाई व शुभकामनाएं दी और देश प्रदेश में अमन चैन खुशहाली की कामना की। इस मौके पर डीएस केदार राम नाथ, अंवेषा ओना, बीस सूत्री अध्यक्ष जागेश्वर यादव,जिला परिषद सरिता देवी, बालगोविन्द राम, रामभरोस यादव, मकसूद आलम,उपप्रमुख संजय गुप्ता,राम सुरेश रविदास, समाजसेवी भरत साव,इटखोरी मुखिया जुगेश्वर दांगी,मुजाहिद खलीफा,शाहिद अंसारी,खुदाबक्स अंसारी,इलियास खलीफा,मुस्तफा अहमद बड़ी में संख्या लोग उपस्थित हुए


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment