ऐप पर पढ़ें

उपायुक्त पहुंचे तिसरी प्रखंड व अंचल का किया निरीक्षण

मनरेगा में खुलेआम जेसीबी चलाई जाती है
WhatsApp Group Join Now
उपायुक्त पहुंचे तिसरी प्रखंड व अंचल का किया निरीक्षण

मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी

Giridih : गिरिडीह डीसी नमनप्रिय लकड़ा ने तिसरी प्रखंड मुख्यालय पहुंच कई तरह के रिकॉर्डों का निरीक्षण किए । मुख्यालय में ही लोगों की समस्या सुन निदान करने का आश्वासन दिया। वही भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा ने बीडीओ संतोष प्रजापति पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीसी से किया शिकायत । भाजपा अध्यक्ष सुनील शर्मा ने ये भी कहा मनरेगा में खुलेआम जेसीबी चलाई जाती है. पुराने योजनाओं को दिखाकर पैसे की निकासी भी कर लीया जाता है। भाजपा नेता कुणाल सिंह ने कहा तिसरी में प्रखंड व अंचल में भ्रष्टाचार मनमानी हद पार हो गया है जिसका शिकायत उपायुक्त को किया । उप प्रमुख बैजू मरांडी ने आदिवासी बस्तियों में वन विभाग द्वारा ट्रेंच काटकर रास्ता रोके जाने की शिकायत की। जेमेम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू वर्णवाल ने सहायक शिक्षकों के नियमित विद्यालय नहीं जाने की शिकायत किए जिसमे BO रंजीत चौधरी की मिलीभक्त से सहायक शिक्षक रहते है नदारद और वही अध्यक्ष ने डीसी से यह भी शिकायत किए एसडीओ को लिखित आवेदन 15 मार्च को जमीनी विवाद का आवेदन दिया गया है और वो बोले सीईओ दीपक प्रसाद को इस मामला को निष्पादन करने की बात कहे पर एक माह बीत जाने के बावजूद आज तक सीईओ के द्वारा किसी तरह का पहल नही किया गया ।वार्ड सदस्य ने लोकाय में चल रहे जल नल योजना में बगैर बोरिंग के ही स्ट्रक्चर खड़ा करने व अभी तक जलापूर्ति शुरू नहीं करने की शिकायत की. डीसी ने इन सभी मामलों में संज्ञान लेकर जांच करने का आश्वासन दिये । डीसी ने कहा कि प्रखंड व अंचल कार्यालय का अभिलेखीय जांच किया जा रहा है. जनता की भी समस्याओं को सुन फीडबैक लिया गया है. दो सप्ताह के भीतर पुनः जांच के लिए आएंगे. उच्च व तकनीकी शिक्षा सचिव से बात कर तिसरी में डिग्री कॉलेज बनवाने का प्रयास रहेगा ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment