|
पटना। : बाढ़ रेलवे स्टेशन पर सोमवार को एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, बाढ़ स्टेशन पर एक इंजन बिना ड्राइवर के ही आगे बढ़ गया. बताया जा रहा है कि इंजन बाढ़ स्टेशन के प्लेटफार्म एक से एनटीपीसी की ओर जाने वाली सेंडिंग लाइन में पटरी से उतर गया। इस दौरान करीब 100 मीटर तक ट्रेन का इंजन बिना ड्राइवर के दौड़ता रहा और फिर ट्रैक स्टॉप तोड़ते हुए नीचे आ गया। हालांकि, सीमेंट केक लिंटर का इस्तेमाल कर किसी तरह इंजन को रोक लिया गया। फिलहाल रेल मंडल दानापुर की तकनीकी टीम इंजन को उठाने के काम में लगी हुई है. घटना दोपहर 12 बजे के करीब की बताई जा रही है।
घटना के संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि बाढ़ स्टेशन से आगे एनटीपीसी की ओर जाने वाली रेल लाइन में साइड पार्किंग में इंजन खड़ा था. इंजन को घुमाकर लगाया गया था। ताकि ब्रेक वैन खाली होने के बाद उसे आगे बढ़ाया जा सके। चालक ने ब्रेक कैसे लगाया जिससे इंजन आगे की ओर चला गया और पटरी से उतर गया, यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इससे रेल परिचालन को लेकर कोई बाधा नहीं आई।