ऐप पर पढ़ें

बरही करियातापुर में 56 तीर्थयात्रियों से भरी बस पलटी, इतने यात्री घायल, दो रेफर

WhatsApp Group Join Now
बरही करियातापुर में 56 यात्रियों से भरी बस पलटी, इतने यात्री घायल, दो रेफर

Hazaribagh (Barhi) : बरही करियातपुर के पास सोमवार की सुबह यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलट गयी. ग्रामीणों की मदद से किसी तरह सभी यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया। वहीं, घायल यात्रियों को इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार किया गया. जहां 2 यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। अस्पताल में पूरी तरह से अफरातफरी मच गई, इस हादसे में कुल 30 यात्री घायल हो गए। बताया जाता है कि उक्त बस में 56 यात्री सवार थे, दुर्घटना के बाद चालक और उपचालक फरार हो गये

यात्री पश्चिम बंगाल से तीर्थ यात्रा पर जा रहे थे

जानकारी के मुताबिक, यात्री पश्चिम बंगाल के उतरी 24 परगना जिले से गया, वृंदावन, बनारस, प्रयागराज, मथुरा आदि तीर्थ स्थलों की ओर जा रहे थे. तभी बस पलट गई। कुछ लोगों का कहना है कि बस की स्टेयरिंग फेल हो गई थी। जबकि कुछ यात्रियों ने बताया कि चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण यह घटना हुई। बस पलटने से जीटी रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सब इंस्पेक्टर निरंजन सिंह बल के साथ पहुंचे और जाम हटवाया.

ये लोग सड़क हादसे में घायल हो गए

घायलों में सोनी डाटी (58), सपन सरकार (48), मनोज गांगुली (45), झरना सरकार (50), ममता गांगुली (55), नीलिमा गाइड (50), विमल गाईल (60), शांति रेहान (70) शामिल हैं। , मनोज गांगुली (50), विश्वला (50), विभ्नुपद गांगुली (62) आदि शामिल हैं। जबकि गंभीर रूप से घायल कलाचंद्र गाईल व हेरा कुमार दलधर को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment