|
मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी
Giridih : तिसरी थाना के अंतर्गत एक ही परिवार के तीन व्यक्ति बाइक सवार होकर पड़रिया जाने के क्रम में संत मैरिज स्कूल के समीप ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल में टक्कर होने से पति की मौके पर मौत हुआ वही पत्नी हीरामणि सोरेन को 108 से ले जाने के क्रम में रास्ते में ही दम टूट गया और एक युवक धनबाद में इलाजरत है ।
|
आज तीसरा दिन बीत जाने के बाद भी ट्रैक्टर का पहचान नहीं होने से अक्रोसित ग्रामीणों ने तिसरी व खिजुरी मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर धरना में गमहरियातांड में मुवावजे की मांग को लेकर बैठ गए इधर सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रदीप कुमार , सीईओ दीपक प्रसाद , पुलिस इंस्पेक्टर सहदेव प्रसाद , वीडियो संतोष प्रजापति मौके पर पहुंच कर बॉडी को दाह संस्कार करने को कहा गया पर ग्रामीण बॉडी को दाह संस्कार करने से मना किया ।
|
माले के पूर्व विधायक राजकुमार यादव व वीडियो संतोष प्रजापति ने उपायुक्त से बात किए उपायुक्त ने घोसणा किया मरे हुए व्यक्ति के परिवार वालों को दो दो लाख दिया जाएगा और ऐसी साहब के द्वारा एक लाख की घोसना होने पर धरना को समाप्त किया गया । वही वीडियो ने बोले परिवार को अंबेडकर भवन मुहैया करवाया जायेगा सरकारी सुविधा जो भी उपलब्ध करवाया जायेगा । इलाजरत लालमणि सोरेन को पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने पच्चीस हजार रुपया दिया और समाज सेवी के द्वारा भी इलाज के राशि उपलब्ध करवाया गया ।
मौके पर संसद प्रतिनिधि मनोज यादव , मुखिया किशोरी साव ,किशुन यादव ,आदि लोग उपस्थित रहे ।