|
हजारीबाग : कांग्रेस की पूर्व विधायक ममता देवी को सोमवार को जेपी सेंट्रल जेल हजारीबाग से जमानत पर बाहर कर दिया गया. शाम सवा चार बजे कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद वह जेल से बाहर आई और परिजनों से मिली। वहां से अपने माता-पिता के निवास रामगढ़ के लिए प्रस्थान की।
जेल से बाहर आने के बाद उन्होंने कहा कि वह इसी तरह जनता की सेवा में काम करती रहेंगी. भले ही वह आने वाले 2024 में चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन वह आम जनता की आवाज के रूप में काम करेंगी। उन्होंने कहा कि वे इस मामले को लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उन्हें विश्वास है कि उन लोगों को भी न्याय मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि वह चुनाव के बाद कोर्ट के आदेश के बाद चुनाव नहीं लड़ेंगे, लेकिन अपने क्षेत्र के मुद्दों को लेकर सरकार तक पहुंचाने का काम जरूर करेंगे. जेल जाने से उनका मनोबल किसी भी तरह से कम नहीं हुआ है, बल्कि और भी ज्यादा ससक्त हुई हैं।
रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी को 13 दिसंबर 2022 को पांच साल की सजा पर जेल भेजा गया था। 117 दिन बाद हाईकोर्ट के जज नवनीत कुमार की अदालत से जमानत पाकर बाहर आ गए हैं। ममता देवी के वकील संसार जायसवाल ने रामगढ़ के गोला थाना क्षेत्र में आईपीएल कंपनी द्वारा दायर मुकदमे में मिली जमानत प्रक्रिया का पूरा ब्यौरा दिया. हजारीबाग के अपर सत्र न्यायाधीश की अदालत में पच्चीस पच्चीस हजार के दो निजी मुचलके पर जमानत स्वीकार की गयी.
ये था मामला
Related Posts