|
चौपारण प्रखंड के पंचायत करमा से ग्राम वृंदावन में प्रवचन मंच का उद्घाटन करते चौपारण प्रखंड के उप प्रमुख व अन्यhttps://t.co/LOTktCsCG5 pic.twitter.com/wbUkTCkWlM
— Craft Samachar (@CraftSamachar) April 30, 2023
Chouparan : चौपारण प्रखंड के पंचायत करमा के ग्राम वृंदावन में आयोजित नो दिवसीय शिव प्राण प्रतिष्ठा सह श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ का भव्य प्रवचन मंच का उद्घाटन करते चौपारण प्रखंड के उप प्रमुख प्रीति गुप्ता, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग रेवाली पासवान, जिला सचिव विकास गुप्ता, समाजसेवी घनश्याम प्रसाद, पंकज प्रसाद दांगी, बसंत कुमार दांगी, सुखदेव दांगी, गंगाधर प्रसाद, लोकेश कुमार, सुग्रीव कुमार, सीताराम दांगी सहित अन्य प्रवचन सुन समर्थकों के साथ मदमस्त हो खूब ताली बजा कर भावविभोर हो गए। साथ ही श्रोताओं का काफी भीड़ लगी रही।
|