|
धनबाद (कतरास) : लोयाबाद थाना क्षेत्र के धनबाद – कतरास मुख्य मार्ग पर सेंद्रा पंजाबी मोड़ पर आज सुबह करीब 10 बजे असंतुलित ठोकर रोड पर सीएनजी(CNG) ऑक्सीजन गैस से भरा ट्रक (सं. बीआर 01 जीए 5402) पलट गया. गैस गाड़ी होने की वजह से मौजूद लोग भयभीत हो गए. सूचना मिलते ही लोयाबाद प्रभारी विकास कुमार यादव सदल बल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.
जोखिम को देखते हुए थाना पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर अग्निशमन वाहन मंगवाया। कतरास-धनबाद मार्ग पर काफी समय से यातायात ठप पड़ा हुआ था. पुलिस द्वारा एहतियात बरतने के बाद परिचालन शुरू कर दिया गया। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले लिया है। गैस से भरा पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से मटकुरिया धनबाद जा रहा था. हादसे में चालक बिहारी ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने के लिए धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।