|
इटखोरी : शानिवार को इटखोरी प्रखण्ड में ईद उल फितर का त्योहार शांति तथा सौहार्दपूर्ण तरिके से मनाया गया । सुबह ईदगाह में नवाज पढ़ने के बाद एक दूसरे को बधाई दी। त्योहार को लेकर एक दूसरे के घर जाकर सेवई का लुफ्त भी उठाया। ईदगाह पर पहुंचकर उपप्रमुख संजय कुमार गुप्ता धनखेरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष राम ने लोगों से गले मिलकर बधाई दी। साथ ही सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने को कहा। हिन्दू समुदाय के लोगो ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बधाई दी । दिन भर बधाई तथा मुबारकबाद देने का सिलसिला जारी रहा । दुर रहने वाले रिश्तेदारो ने भी मोबाईल फोन पर बधाईयाँ दी । प्रखण्ड में नमाज अदा ईटखोरी धनखेरी खड़ौनी परसौनी कल्याणपुर टोनाटाड़ कोनी पचमो सिलाड़ नगवां समेत अन्य स्थानों पर किया गया । ईद पर्व के दौरान पुलिस प्रशासन थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा के नेतृत्व में सारा दिंन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गश्ती करती रहीं ।