ऐप पर पढ़ें

भीम राव अम्बेडकर बाबा साहेब का आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आशीष यादव को अपना गलती पर हुआ अफसोस

WhatsApp Group Join Now
भीम राव अम्बेडकर बाबा साहेब का आपत्तिजनक पोस्ट करने वाला आशीष यादव को अपना गलती पर हुआ अफसोस

संतोष कुमार दास 

इटखोरी (चतरा):  इटखोरी प्रखंड के अंतर्गत हलमत्ता पंचायत ग्राम बलहरी का निवासी आशिष यादव पिता ब्रह्मदेव यादव ने 14 अप्रैल को बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती पर बाबा साहब के बारे में आपत्तिजनक टिपनी पोस्ट तथा डॉ भीम राव बाबा साहेब अम्बेडकर का माल्यार्पण फोटो के साथ छेड़ छाड़ और गाली गलौज करते हुए सोसल मिडिया पर वाइरल किया गया था ,जिसके बाद इटखोरी प्रखंड व चतरा प्रखंड और चौपारण प्रखंड के लोगों ने उस व्यक्ति का इटखोरी थाना में गिरफ्तारी की मांग को लेकर लोगों में आक्रोश बढ़ता देख इटखोरी थाना प्रभारी ने गनमान्य व्यक्तियों के साथ थाना परिसर में बैठक कर आशीष यादव के द्वारा माफी मांगा गया, माफी मांगते हुए आशीष यादव ने कहा की हम से गलती हुआ है जो मुझ से डॉ भीम राव अम्बेडकर बाबा साहेब के बारे में गलती से पोस्ट हो गया था, जिसके कारण में पुरे देस्वासियों से माफी चाहता हूँ तथा भविष्य में हमारे तरफ से ऐसा गलती दुबारा नहीं होगा। और मैं पुरे देस्वासियों से आग्रह करता हूँ की कोई भी इंसान ऐसा गलती न करें, डॉ भीमराव अंबेडकर हमारे भगवान स्वरूप है पुनः आप सभी देशवासियों से माफी मांगते हैं। जिसके बाद हलमत्ता पंचायत मुखिया प्रतिनिधि अशोक यादव ने कहा की आशीष यादव ने बहुत बड़ा गलती किया है। में मानता हूँ और यह हमारे पंचायत का व्यक्ति है इसलिए आप सभी देशवासियों से निवेदन करता हु की एक बार माफ कर दिया जाए, क्यों की आशीष यादव से पहली बार ऐसा गलती हुआ है में अस्वसन देता हूँ की ऐसा गलती दोबारा नहीं करेगा, अशोक यादव ने अंत में यह भी कहा की आशीष यादव अगर दोबारा ऐसा गलत पोस्ट करता है तो उसको में खुद प्रसासन के हवाले कर देंगे, इस बैठक के मौके पर इटखोरी थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा,पूर्व विधायक जोगेंद्र बैठा,बीस अध्यक्ष जागेश्वर यादव, बालगोबिन्द राम,राम सुरेस रविदास,अधीन यादव,डॉ दुलार हजाम,भाजपा शिव कुमार राणा,सतेंद्र यादव,अशोक यादव,नागो यादव,कई गणमान्य लोग मौजूद थे


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment