|
तिसरी प्रखंड के बरमसिया के जंगलों में रविवार को महुआ चुनने वाले ग्रामीणों ने आग लगा दिया
मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी
Giridih : जानकारी के अनुसार महुआ चुनने वाले ग्रामीण प्रत्येक वर्ष कुछ लाभ के लिए जंगलों में आग लगा देते हैं। ग्रामीण जंगल झाड़ियों में महुआ चुनने के दौरान आग लगाकर छोड़ देते हैं। जिसके कारण जंगल में जितने भी नए पेड़ पौधे नए निकलते है सभी उस आग में जल जाते है और उससे काफी नुकसान हो जाता है, आग लगने से जंगल में उग रहे लाखों छोटे पौधे और जीवनदायिनी जड़ी-बूटियां भी जलकर राख हो जाती है। आग लगाने वाले ग्रामीणों से वन कर्मी भी परेशान रहते हैं। प्रखंड मुख्यालय की बैठक में वन विभाग के पदाधिकारी द्वारा सभी मुखिया से इस संदर्भ में अपील किया गया था कि इस दिशा में ध्यान देने की जरूरत है परन्तु कुछ लाभ के लिए महुआ चुनने वाले आग लगा रहें हैं।
Related Posts