|
गिरिडीह तिसरी - मनोज लाल बर्नवाल
Giridih : तिसरी थाना के अंतर्गत झुमरखेलवा पहाड़ के पास दो विपरीत दिशा से आ रहा मोटरसाइकिल में टक्कर हो गया । टक्कर में दो लोग घायल दूसरे मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति का दांत टूट गया।
|
भंडारी निवासी निखिल सिंह हजारीबाग में पढ़ाई करता है जिसे बड़ा भाई नितेश सिंह तिसरी से लेकर भंडारी वापस लोट रहा था उसी क्रम में झुमरखेलवा पहाड़ के पास विपरीत दिशा से लोट रहा मणिलाल मुर्मू जो दुलियाकरम निवासी है। भंडारी मुखिया को इसकी सूचना मिलने पर सभी घायलों को तिसरी स्वस्थ केंद्र भेजा गया जिसका इलाज डॉक्टर ज्ञानेन्द्र ने किया और दोनो मोटरसाइकिल मुखिया के देखरेख में भंडारी में ही रखा गया है।
Related Posts