|
सोहरा में कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ, पूर्व विधायक हुए सम्मिलित
बचपन से लेकर मृत्यु तक वह सांसारिक गतिविधियों में लिप्त होकर इस अनमोल जीवन को नश्वर बना देता है। श्रीमद्भागवत एक ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य और दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां कहीं भी भागवत कथा होती है, उसके श्रवण मात्र से सारा क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्ति से मुक्त हो जाता है और सकारात्मक ऊर्जा से सशक्त हो जाता है। यज्ञ का आयोजन गांव के पांच भाइयों प्यारी राणा, बिराज राणा, बिसुन राणा, अर्जुन राणा, तपेश्वर राणा, कमलेश राणा, उमेश राणा आदि के सहयोग से किया जा रहा है।
आयोजकों ने बताया कि हर शाम बनारस से आई प्रसिद्ध कथाकार मानस मयूरी शालिनी त्रिपाठी अपनी सुरीली आवाज में कहानी सुनाएंगी. कलश में जिला परिषद सदस्य राकेश रंजन, पूर्व मुखिया राजदेव यादव, चय विश्वकर्मा समाज के सचिव डोमन राणा, समाजसेवी राजेंद्र राणा, युगल राणा, जेएमएम नेता वीरेंद्र राणा, केदार राणा, भाजपा नेता आशीष सिंह, सतेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह, मन्नू सिंह, राकेश पाण्डेय, सियाराम सिंह सहित सैकड़ों लोग कलश में यात्रा उपस्थित रहे।