|
चौपारण में जीटी रोड के लाइन होटलों से 290 किलो डोडा लदा ट्रक जब्त, फरार हुआ चालक
Chouparan : चौपारण में शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में 290 किलो डोडा लदा ट्रक जब्त किया गया है. हालांकि उसका चालक फरार हो गया। इस संबंध में चौपारण थाना प्रभारी शंभु नंद ईश्वर ने बताया कि सुबह करीब 04.00 बजे गुप्त सूचना मिली कि गांव बहेरा में स्थित जीटी रोड के किनारे सीटीसी राजस्थान होटल के पास कंटेनर एमएच 04 एफपी-3444 में अवैध रूप से डोडा लोड किया जा रहा है। इस सूचना की वरिष्ठ अधिकारी को देते हुए पुलिस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए 04:20 बजे उस होटल के निकट पहुंची. पुलिस वाहन को देखते ही अचानक एक कंटेनर तेज गति से वहां से भागने लगा। सशस्त्र बल के साथ उस वाहन का पीछा किया गया। पुलिस बल का पीछा करते देख चालक कंटेनर को सरदारपुर में पेट्रोल पंप के पास सड़क पर खड़ा कर फरार हो गया। कंटेनर में 20 प्लास्टिक बैग में डोडा लदा हुआ मिला, जिसका वजन 290 किलो था। इस संबंध में चौपारण थाने में मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।