|
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले हफ्ते से उत्तर भारत के राज्यों में भीषण गर्मी पड़ सकती है. पिछले कुछ दिनों से बारिश से मौसम खुशनुमा बना हुआ था, लेकिन अब एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होगी। हालांकि, 07 अप्रैल को महाराष्ट्र, तेलंगाना और ओडिशा के आंतरिक हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
पूर्वोत्तर भारत, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण छत्तीसगढ़, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में भी हल्की बारिश देखी जा सकती है। वहीं, तेलंगाना, उत्तर आंतरिक कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और दक्षिण पश्चिम पंजाब में एक या उस से अधिक स्थानों पर बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना
इसे भी पढ़ें : कुड़मी आंदोलन तीसरे दिन भी रहा जारी, 64 ट्रेनें रद्द, यात्री रहे परेशान, जानिए कौन-कौन सी ट्रेन हुई रद्द
Related Posts