|
रांची : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने स्नातक प्रशिक्षित शिक्षक नियुक्ति परीक्षा- 2016 के तहत सोमवार को अंग्रेजी और अर्थशास्त्र विषय का परिणाम जारी कर दिया. इसमें अंग्रेजी विषय के 224 और अर्थशास्त्र के 248 परीक्षार्थी सफल घोषित किए गए हैं।
अंग्रेजी
अंग्रेजी विषय में अनारक्षित वर्ग के 142, एसटी के 33, एससी जाति के 07, अति पिछड़ा वर्ग के 27 तथा पिछड़ा वर्ग के 15 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
अर्थशास्त्र
अर्थशास्त्र में अनारक्षित वर्ग के 127, एसटी के 51, एससी जाति के 09, अति पिछड़ा वर्ग के 37 तथा पिछड़ा वर्ग के 24 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.आयोग ने सभी सफल अभ्यर्थियों को जिले भी आवंटित किए हैं। आयोग के मुताबिक, यह फाइनल रिजल्ट नहीं है। फाइनल रिजल्ट के प्रकाशन के साथ ही विषय के कट ऑफ मार्क्स भी जारी किए जाएंगे।