ऐप पर पढ़ें

खुशखबरी : पारा शिक्षकों को भी ईद के पहले दो माह का मानदेय भुगतान

Craft Samachar : Good News
WhatsApp Group Join Now
खुशखबरी : पारा शिक्षकों को भी ईद के पहले दो माह का मानदेय

रांची : ईद को देखते हुए मार्च माह के मानदेय के भुगतान की प्रक्रिया जारी है. वहीं राज्य सरकार के अप्रैल माह के मानदेय के अग्रिम भुगतान का आदेश जारी करने के बाद राज्य परियोजना कार्यालय ने सभी जिला परियोजनाओं के अप्रैल माह के सहायक शिक्षकों के मानदेय के भुगतान का भी आदेश दिया है.

बताया गया है कि अप्रैल माह के अग्रिम मानदेय का डाटा 20 अप्रैल को दोपहर दो बजे तक अपलोड करने को कहा गया है. राज्य परियोजना के निर्देश के बाद विभाग भी दौड़ पड़ा है.

परन्तु ईद के दृष्टिगत समय बहुत कम है अतः जिले के समस्त अग्रज साथी अपने-अपने जिला परियोजना कार्यालय से संपर्क स्थापित करते हुए 20 तारीख को दोपहर 2:00 बजे तक डाटा एवं पत्र अपलोड करना सुनिश्चित करेंगे, जिससे ईद के पूर्व ,अप्रैल माह में अग्रिम मानदेय भी प्राप्त कर सकते हैं।

पारा शिक्षकों के नेता शकील भाई ने जानकारी देते हुए कहा है कि ध्यान रहे दोस्तों अप्रैल माह का अग्रिम भुगतान करना है अनुपस्थित जमा करने का दौर नहीं है तो अगर हम जिले के नेता थोड़ी मेहनत कर लो, तो अप्रैल ईद से पहले मानदेय एडवांस में मिल जाएगा


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment