|
Ranchi : शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो का पार्थिव शरीर आज सुबह विशेष विमान से रांची पहुंचा. पार्थिव शरीर को एयरपोर्ट से सीधे विधानसभा ले जाया गया। सभा में उन्हें अंतिम सलामी दी गई। विधानसभा परिसर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत तमाम नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मंत्री जगन्नाथ महतो के पार्थिव शरीर को हरमू स्थित झामुमो कार्यालय लाया गया है. पार्टी नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी हरमू कार्यालय में अंतिम दर्शन करेंगे। लोगों के दर्शन के बाद पार्थिव शरीर को उनके विधानसभा क्षेत्र डुमरी ले जाया जाएगा। शिक्षा मंत्री का अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास अलारगो में किया जाएगा. जिसके लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं।
रांची एयरपोर्ट पर सुबह से ही लोग उपस्थित थे
बता दें कि पार्थिव शरीर आज सुबह विशेष विमान से चेन्नई से रांची पहुंचा है. इसको लेकर एयरपोर्ट पर पूरी तैयारी कर ली गई थी। पार्थिव शरीर पहुंचने से पहले जिले के तमाम आला अधिकारी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। एयरपोर्ट पर शव वाहन को फूल मालाओं से सजाया गया था। एयरपोर्ट पर मंत्री चंपई सोरेन, विधायक राजेश कच्छप, मंत्री मिथिलेश ठाकुर सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।इसे भी पढ़ें : सुबह 7.30 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेगा शिक्षा मंत्री का पार्थिव शरीर, सबसे पहले विधानसभा जाएंगे, ये कार्यक्रम की पूरी जानकारी
Related Posts