ऐप पर पढ़ें

मुंद्रिका यादव गोली कांड में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

WhatsApp Group Join Now
मुंद्रिका यादव गोली कांड में चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल

मनोज लाल बर्नवाल - गिरिडीह तिसरी

बिहार झारखंड प्रदेश के उग्रवादी और अपराधी समेत पांच घटना के आरोपी तिसरी प्रखंड अंतर्गत थानसिंगडीह पंचायत निवासी केदार यादव पिता बाढ़ो यादव को तिसरी पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया और पूछ ताछ के पश्चात रविवार को तिसरी थाना कांड संख्या 111/022 दिनांक 24/11/022 धारा 307और आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया ।इस संबंध में नोडल पदाधिकारी संजय राणा ने बताया आरोपी बिहार झारखंड समेत पांच कांड का अभियुक्त है । जिसमे बिहार प्रदेश जमुई जिला में उग्रवादी मामला ,तिसरी प्रखंड के लोकाई नयनपुर थाना और तिसरी थाना में भी कांड अंकित है । पुलिस को आरोपी केदार यादव की बहुत दिनों से तलाश था ।
तिसरी मुख्यालय स्थित बड़ा तालाब के समीप 24 नवंबर को लगभग सात बजे शाम को मुंद्रिका यादव पर जानलेवा हमला हुआ था जिसमे कुल 6 व्यक्ति के ऊपर आरोप लगाया था ।जिसमे एक आरोपी केदार यादव भी था । तीन आरोपी को तिसरी पुलिस पूर्व में जेल भेज चुकी है ।


हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment