ऐप पर पढ़ें

लहूलुहान हुआ जवान, 15 मिनट तक दो भालुओं से लड़ता रहा जवान, गंभीर हालत में रिम्स रेफर

WhatsApp Group Join Now
लहूलुहान हुआ जवान, 15 मिनट तक दो भालुओं से लड़ता रहा जवान, गंभीर हालत में रिम्स रेफर


लातेहार : लातेहार जिले के पीटीआर के महुआडांड़ प्रखंड स्थित गड़बुढ़नी पंचायत के केवरकी निवासी आईआरबी जवान संदीप टोप्पो को एक जंगली भालू ने गंभीर रूप से घायल कर दिया. युवक महुआ चुनने के लिए महूराम नामक स्थान पर गया था। रविवार की सुबह करीब सात बजे दो जंगली भालुओं ने उस पर हमला कर दिया। करीब 15 मिनट तक वह दोनों भालुओं से लड़ता रहा। बाद में भालू उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

घटना की जानकारी मिलते ही वन रक्षक विष्णु कुमार व वन ट्रैकर प्रसाद यादव मौके पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन्होंने घायल युवक को तत्काल महुआडांड़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए लातेहार रेफर कर दिया गया। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है। महुआडांड़ रेंजर वृंदा पांडे ने घायल युवक को उसके इलाज के लिए तत्काल 5 हजार रुपये की सहायता दी. उन्होंने कागजी प्रक्रिया पूरी कर प्रावधान के अनुसार अन्य मुआवजा देने की बात कही।

हमारे Whats App न्यूज ग्रुप से जुड़ें, आप हमें Facebook, Twitter, और Instagram पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।

Post a Comment